हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी मर्डर केस में एक ड़ी खबर आरही है। गुजरात ATS ने इस मामले में सूरत से 3 लोगों को गिरफ्तार में लिया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की। डीजीपी ने बताया कि, मिठाई के डिब्बे के आधार पर जांच की गई।
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 24 घंटे में यूपी पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। एक मौलाना गिरफ्तार किया गया है, एक हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद पया कि मौके पर एक मिठाई का डब्बा मिला और उससे जो हिंट मिले उससे हमने गुजरात संपर्क किया। तीन अपराधियों को हिरासत में लिया गया। अपराधी खास कपड़े पहनकर आए थे। हत्याकांड के तार गुजरात से जुड़े हैं। मौलाना मोहसिन और फैजान हिरासत में लिए गए हैं। राशिद भी हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में दो मौलाना गिरफ्तार कर किया है। जबकि गुजरात के सूरत से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।वहीं, कमलेश का शव अंतिम संस्कार के लिए सीतापुर उनके गांव पहुंच चुका है। कमलेश की मां ने परिवार के दो सदस्यों के लिए नौकरी की मांग की है, और यह भी कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या पर सीएम योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा है, “सिपाही आपका, SO आपका, CO आपका, SP आपका, SSP आपका, DIG आपका, IG आपका, DGP आपका, फिर भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े कमलेश तिवारी की हत्या। मुख्यमंत्री जवाब दें।” इस बीच यूपी पुलिस के कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत भी महमूदाबाद पहुंच गए हैं। महमूदाबाद में कमलेश तिवारी का अंतिम संस्कार किया जाना है, लेकिन कमलेश तिवारी के परिवार वाले सीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं और अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्शीदबाग में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की शुक्रवार दोपहर घर पर गला रेत कर हत्या कर दी गई है। खुर्शिदाबाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए दो बदमाशों ने कमलेश तिवारी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे। शरीर में चाक़ू के 15 से अधिक वार कर के उनकी हत्या कर दिया गया।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनो बदमाश पहले तो कमरे में चाय पिये उसके बाद मिठाई के डिब्बे से कच्चा निकाल कर घटना को अंजाम दिया। डिब्बे में चाकू भी लेकर आने की बात कही जा रही है। जिसके बाद एक ने गला रेता और दूसरे ने गोली मारी। उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। उधर, कमलेश तिवारी हत्याकांड से लोगों में आक्रोश फ़ैल गया। कमलेश के समर्थकों ने खुर्शेद बाग़ कालोनी में प्रदर्शन शुरू कर दिया। दुकानें बंद कर शुरू हुआ प्रदर्शन।