धनतरेस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है और इस बार सोमवार को धनतेरस का त्यौहार है. इन दिन लोग बर्तन, आभूषण आदि खरीदते हैं. इस दिन की मान्यता है कि आज ही के दिन समुद्र मंथन के दौरान धन्वन्तरी अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसे में आरोग्य और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. साथ ही ये दिन भगवान कुबेर का भी माना जाता है और इस दिन धन की सम्पन्नता के लिए भगवान कुबेर की पूजा भी की जाती है.
इस समय करें खरीदारी, होगा शुभ
इस बार धनतेरस की खरीदारी के लिए दो मुहूर्त शुभ रहेंगे. पहला मुहूर्त दोपहर 01:11 बजे से लेकर 02:43 तक और दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 05:49 से लेकर 07:46 तक रहेगा. वहीं सुबह 07:30 से लेकर 09:00 बजे तक का खरीदारी के लिए सही समय नहीं बताया गया है. ऐसे में अगर आप विशेष लाभ पाना चाहते हैं तो इन दोनों शुभ मुहूर्तो में खरीदारी कर सकते हैं.
इन चीजों को खरीदने से होगा लाभ
धनतरेस के दिन लोग कई तरह की खरीदारी करते हैं. कोई आभूषण खरीदता है तो कोई बर्तनों की खरीदारी करता है. सब लोग अपने-अपने हिसाब से इस दिन खरीदारी करते हैं, लेकिन आखिर ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें खरीदने से विशेष लाभ मिलता है. चलिए जानते हैं. इस दिन अगर आप धातु का बर्तन खरीदते हैं तो पानी का बर्तन खरीदें. ये खरीदना ज्यादा अच्छा होगा. आप अंकों का बना हुआ धन का कोई भी यन्त्र खरीद सकते हैं. अगर आप गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदते हैं तो दोनों अलग-अलग होनी चाहिए. इन चीजों को खरीदने से आप लाभ पा सकते हैं.