मोदी सरकार ने लॉन्च की ये बड़ी स्कीम, 2.25 करोड़ को मिलेगा सीधा लाभ
मोदी सरकार ने रविवार को एक योजना की शुरुआत की, जिसके द्वारा लगभग ढाई करोड़ लोगों को रोजगार के साथ अन्य लाभ भी मिलेंगे. 2019 चुनाव को ध्यान में रखकर मोदी सरकार कई ऐसी स्कीम लागू कर रही है, जिसका सीधा संबंध आम जनता से हो. जिनमें किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मू्ल्य, महिलाओं के लिए उज्जवला योजना समेत प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. युवाओं को रोजगार देने के लिए भी पीएमओ सरकारी और निजी कंपनियों के साथ लगातार बैठक रहा है.
ये है योजना
रविवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘उज्ज्वला सैनिटरी नैपकिन’ पहल की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2.25 करोड़ महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना की पहल की गई है. तेल विपणन कंपनियां 2.94 करोड़ रुपये की लागत से सामान्य सेवा केंद्रों में 100 विनिर्माण इकाइयों की स्थापना की जाएगी. साथ ही मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये भी कहा कि इस नई पहल के तहत ओडिशा के 30 जिलों में 93 ब्लॉक को कवर किया जाएगा.
इस पहले से महिलाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस पहल के द्वारा महिलाओं को रोजगार मिलेगा. ओडिशा में इस स्कीम का लक्ष्य 2.25 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न और आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होने ये भी कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के मुताबिक, राज्य में सिर्फ 33.5 फीसदी महिलाएं ही सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं.
10 महिलाओं को प्रत्येक केंद्र पर मिलेगा रोजगार
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस मिशन का लक्ष्य महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ-साथ महिलाओं को शिक्षित करना, कम लागत वाले पर्यावरण के अनुकूल सैनिटरी पैड तक उनकी पहुचं बढ़ाने के साथ ग्रामीण रोजगार एवं अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि कम से कम 10 महिलाओं को प्रत्येक केंद्र पर रोजगार मिलेगा, जिनमें से 4 से 5 महिलाएं नैपकिन बनाने और अन्य उसे बेचने का काम करेंगी.