हनुमान जी की जात के बाद अब कपड़ों पर विवाद, यहां जानें पूरा मामला

हनुमान जी को अब तक कोई दलित बता रहा था, तो कोई उनको जाट, लेकिन अब हनुमान जी के कपड़ो को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, गुजरात के बोटाद में सारंगपुर हनुमान को कष्टभंजन देव के तौर पर जाना जाता है. यहां के लोगों को भगवान हनुमान में बेहद श्रद्धा और आस्था है. वहीं रविवार की सुबह उन्हें लाल और सफेद रंग के बॉर्डर वाले कपड़े पहनाए गए, जिस पर आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें: LIVE 3 तलाक: राज्यसभा में आज मोदी सरकार की अग्नि परीक्षा, 12 दलों ने चला ये दाव

विवाद के बाद कपड़े हटाए

सारंगपुर हनुमान को सांता क्लॉज जैसे कपड़ों में देखकर उनके दर्शन के लिए आए लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कपड़ों को लेकर विवाद शुरू हो गया. मंदिर प्रशासन ने बीच बचाव करने की कोशिश की और श्रद्दालुओं को बताया कि कपड़े हनुमान जी के अमेरिका में रहने वाले एक भक्त ने ये कपड़े भेजे थे. प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसे कपड़े भेजने के पीछे कोई गलत मंशा नहीं थी, बल्कि भगवान को ठंड न लगे इसके लिए कपड़े पहनाए गए. वहीं विवाद के बाद हनुमान जी के कपड़े हटा लिए गए.

ये भी पढ़ें: 3 तलाक बिल: यहां समझें राज्यसभा का गणित क्यों है मोदी सरकार के लिए चुनौती

किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं

वहीं इन विवादों के बीच मंदिर के स्वामी विवेकसागर ने कहा कि हनुमान जी को पहनाए कपड़े सांता क्लॉज के नहीं हैं, बल्कि वेलवेट के कपड़े होने की वजह से ऐसा लग रहा है. महाराज ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनाकर किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है.

Previous articleइन 5 वजहों से सजा दीपिका कक्कड़ के सिर BIGG BOSS -12 का ताज
Next articleमोदी सरकार ने लॉन्च की ये बड़ी स्कीम, 2.25 करोड़ को मिलेगा सीधा लाभ