छापेमारी के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल, लिखा था-लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं…

छापेमारी के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल, लिखा था-लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं…

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और देश के बड़े शराब कारोबारी धीरज सीहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर पिछले 6 दिन से छापेमारी जारी है। इनकम टैैक्स की रेड में अब तक 351 करोड़ से ज्यादा का कैश गिना जा चुका है और अभी गिनती जारी है। लोगों का मानना है कि जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा। ऐसे में धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कालेधन को लेकर अपनी चिंता जता रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने धीरज साहू के पुराने ट्वीट को शेयर कर चुटकी ली है। वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमलावर है।

dheeraj_tweet.jpg

कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने 12 अगस्त 2022 को एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, “नोटबंदी के बाद भी देश में इतना कालाधन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है। मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते है? अगर इस देश में भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है।” उनके इसी ट्वीट पर अमित मालवीय ने धीरज साहू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि धीरज प्रसाद साहू का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है।

दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू शराब कारोबारी हैं। ये छापेमारी उनकी कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुडे़ ठिकानों पर हो रही है। बौद्ध डिस्टिलरी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार की कंपनी है। धीरज साहू का परिवार शराब व्यवसाय से जुड़ा है। उनकी ओडिशा में शराब बनाने की कई फैक्ट्रियां हैं। संयुक्त पारिवारिक सहयोग से ये कारोबार चलाता है।

साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है। इसी सिलसिले में 6 दिसंबर को छापेमार कार्रवाई शुरू हुई थी। इस छापेमारी में अब तक 351 करोड़ रुपये मिले हैं। इन गड्डियों को अलमारियों में रखा गया था। कैश की गिनती के काम में आयकर विभाग और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 अधिकारियों की 9 टीमें जुटी थीं। इन्होंने 24 घंटे की शिफ्ट में काम किया।

Previous articleराजस्थान- मध्यप्रदेश के CM सस्पेंस से आज उठ सकता है पर्दा, छत्तीसगढ़ में सीएम फेस का ऐलान
Next articleनुच्छेद 370 पर SC के फैसले का PM मोदी ने किया स्वागत, कही ये बड़ी बात