राजस्थान- मध्यप्रदेश के CM सस्पेंस से आज उठ सकता है पर्दा, छत्तीसगढ़ में सीएम फेस का ऐलान

राजस्थान- मध्यप्रदेश के CM सस्पेंस से आज उठ सकता है पर्दा, शाम को होगी विधायक दल की बैठक

तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी अभी तक दो राज्यों के मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं कर पाई है। बीते दिन पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सीएम के रूप में विष्णुदेव साय का नाम चुना लेकिन वो सीएम पद की शपथ कब लेंगे, इस बात पर सामंजस्य बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नामों को लेकर भी मामला साफ नहीं हैं। रोजाना दिल्ली से लेकर राजस्थान में कैबिनेट की बैठक हो रही हैं, लेकिन सीएम के नामों पर सहमति नहीं बन पा रही है। माना जा रहा है कि आज शाम तक सब कुछ साफ हो सकता है।

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के. लक्ष्मण ने मध्य प्रदेश के सीएम के नाम को लेकर मीडिया को बताया कि आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है क्योंकि विधायक दल की बैठक आज शाम को होगी और आखिरी फैसला पार्टी करेगी। बैठक 3:30 बजे के बाद शुरू होगी। वहीं राजस्थान में भी मामला गर्म है क्योंकि वसुंधरा राजे समेत कई नेता हैं तो सीएम पद की रेस में हैं। अब कांग्रेस के विधायक कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा सीएम बनाने की मांग की है।

राजस्थान में अभी तक किसी भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। लगातार पर्यवेक्षक बैठक और दौरा कर रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि इस बार राजस्थान में सीएम का फेस कोई नया चेहरा भी हो सकता है। हालांकि राजस्थान में अभी कर विधायक दल की बैठक नहीं हो रही है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी सीएम फेस का ऐलान कर चुकी है। उन्होंने विष्णुदेव साय को चुना है।विष्णुदेव साय एक बड़ा आदिवासी चेहरा हैं, और 4 बार सांसद भी रह चुके हैं। साय भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साय आदिवासी विष्णुदेव समुदाय से आते हैं और आदिवासी समुदाय के हक के लिए हमेशा काम करते आए हैं।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला बताया सही, कहा- राष्ट्रपति की शक्तियों को चुनौती नहीं दे सकते
Next articleछापेमारी के बीच धीरज साहू का पुराना ट्वीट वायरल, लिखा था-लोग इतना कालाधन कहां से जमा कर लेते हैं…