आईफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए ये खबर बेहद खास है क्योंकि आईफोन 11 प्रो पर पहली बार डिस्काउंट मिल रहा है। अब ग्राहक इस फोन को कम कीमत में खरीद सकेंगे। ऐप्पल कंपनी ने सितंबर में आईफोन 11 सीरिज के डिवाइसों को भारत में लांच किया था, जिसे खरीदने की चाहत लोगों में इतनी थी कि उन्हें लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ा। आइये आपको बता देते हैं कि आईफोन 11 प्रो पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
आईफोन 11 प्रो पर बंपर डिस्काउंट
आईफोन 11 प्रो के 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस फोन को 99,900 रुपये की बजाय 93,900 रुपये में खरीद सकते है। इसके अलावा इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है।
आईफोन 11 प्रो की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.8 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1125 x 2436 पिक्सल है। इसके साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में A13 Bionic chip और 4 जीबी रैम दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
आईफोन 11 प्रो का कैमरा
कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का वाइड-लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफॉटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेस मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
आईफोन 11 प्रो की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 3,065 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, ग्राहक इस फोन को सिल्वर, मिडनाइट ग्रीन और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
आईफोन 11 की जानकारी
आईफोन 11 की शुरुआती कीमत 64,900 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 11 में 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में एपल का A13 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा जिसे