भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। एक तरफ जहां उम्र का शतक पार कर चुके लोगों ने मतदान किया, वहीं एक दिव्यांग बालिका ने पैर के अंगूठे से वोट डाला। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर जिले के गोबरगांव मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची दोनों हाथों से दिव्यांग 27 वर्षीय निधि का उत्साह देखने लायक था। निधि ने अपने पैर के अंगूठे पर स्याही लगवाई और उसी से वोट भी डाला। निधि ने पैर के अंगूठे से हस्ताक्षर भी किए।
इसके अतिरिक्त, टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छतरपुर जिले की नयागांव ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर प्रदेश की पहली महिला सरपंच बेनीबाई अनुरागी (106 वर्ष) ने वोट डाला। इसी तरह 102 साल के नाथूराम मिश्रा ने पत्नी गौरीबाई के साथ वोट डाला। तीनों वयोवृद्ध मतदाताओं का 40 मीटर की लम्बाई में गुलाब के फूल बिछाकर बनाए गए पावड़े (कारपेट) से स्वागत किया गया।
बाराबंकी के इस गांव से सिर्फ एक मतदान, पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी हैरान
छतरपुर जिले के ही ग्राम बगच्ता में 100 वर्षीय गिरिजादेवी रिछारिया अपनी बहू राजकुमारी के साथ ऑटो से वोट डालने पहुंचीं। बहू ने बताया कि “सासू-मां वर्ष 1962 से हर चुनाव में मतदान करती आई हैं। घर पर किसी के न होने से सुबह से ही ऑटो में आने की जिद कर रही थीं।” यहां 88 वर्षीय नथुआ अहिरवार भी तीन किलोमीटर पैदल चलकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। वह 30 साल से लगातार वोट डाल रहे हैं।
होशंगाबाद के दूल्हे अभिषेक पुरोहित ने जबलपुर जाकर दुल्हन लाने से पहले अपने परिवार के साथ मतदान किया। उसके बाद वह बारात लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ।