दिल्ली मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी पूरी, आरोग्य सेतु एप, क्यूआर कोड; बदल जाएगा सफर का तरीका

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है। लॉकडाउन के इस पड़ाव में कई रियायतें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो भी सोमवार से दौड़ सकती है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पूरी तैयारी कर ली है। सरकारी आदेशों के बाद दिल्ली की लाइफलाइन फिर से दौड़ती दिखेगी। हालांकि कोरोना वायरस के चलते मुसाफिरों के लिए सफर का अनुभव थोड़ा अलग रहेगा। कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए डीएमआरसी मेट्रो में सफर के लिए कई तरह के बदलाव करेगी।

अब ये बदलाव क्या-क्या हो सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

– डीएमआरसी के मुताबिक, स्टेशन के एंट्री प्वाइंट पर आरोग्य सेतु एप भी दिखाना अनिवार्य होगा। इस एप के बिना यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

– यात्रा के दौरान फेस मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना कोऑर्डिनेशन के लिये बनाया था व्हाट्सअप ग्रुप…IAS अफसर ने डाल दी महिला के साथ न्यूड फोटो

– यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। शरीर के तापमान में गड़बड़ी मिलने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

– स्टेशन और मेट्रो के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग नियम को पालन कराने की तैयारी की गई है। मेट्रो की सीटों पर इसके लिए स्टीकर भी लगाए गए हैं।

– शुरुआती चरण में मेट्रो में यात्रा करने के लिए स्मार्ट कार्ड या क्यूआर कोड स्कैन कर किराया वसूल किया जाएगा। अभी क्यूआर कोड को स्कैन करने का सिस्टम दिल्ली में सिर्फ एयरपोर्ट लाइन मेट्रो में है। मेट्रो QR कोड टिकट को आरोग्य सेतु से लिंक करने की कोशिश में है।

– कंटेनमेंट जोन वाले स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी। ऐसे इलाकों में मेट्रो के स्टेशन भी बंद रहेंगे।

– शुरुआत में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक हर 10-15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी।

– स्टेशनों पर ट्रेन पहले से ज्यादा 30 सेकंड तक खड़ी रहेगी, जिससे उतरने और चढ़ने वाले यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें।

VIDEO: बीमार बेटे को चारपाई पर लादा…बांधी रस्सी और कंधे पर लादकर पैदल निकल पड़ा ये पिता

सीएम केजरीवाल की पीएम को चिट्ठी
दिल्ली मेट्रो को मंजूरी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। केजरीवाल ने पत्र लिखकर 17 मई के बाद सरकारी कर्मचारियों और आपात सेवा में जुटे कर्मचारियों के लिए दिल्ली में मेट्रो चलाए जाने की अनुमति मांगी है। केजरीवाल ने सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि लाॉकडाउन में दिल्ली में सैलून, सिनेमा हॉल, नाई की दुकानें और धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles