हमारे हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी देवताओं की पूजा की जाती है. जिनकी पूजा सभी भक्त करते हैं. सभी जानते हैं कि इस धरती को पापमुक्त करने के लिए भगवान विष्णु ने 11 अवतार लिए जिनमें प्रमुख हैं श्रीराम जी का अवतार. श्रीराम जी के बारे में तो आपने रामायण में पढ़ा-देखा होगा.
सभी जानते हैं कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम के रुप से जाने जाते हैं. उन्होने अपने पिता की वचन की लाज रखने के लिए वनवास चले गए और वनवास के दौरान इस धरती को सभी पापों और अधर्मों से मुक्त किया. बता दें कि श्रीराम भगवान विष्णु जी के 7वें अवतार थे.
जब माता सीता को रावण हर के ले जाता है तो सीता मैया को ढूंढने में श्रीराम जी का साथ उनके परम भक्त हनुमान जी और उनकी पूरा वानर सैना ने की. माता सीता को ढूंढने में पूरा वानर सेना ने भगवान श्रीराम का साथ दिया.
बता दें कि भगवान राम हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजे जाने वाले भगवान हैं. वह हर घर में एक आदर्श मानव जीवन के प्रतीक के रूप में पूजे जाते हैं. हर कोई मर्यादाओं और आदर्शों के लिए भगवान श्रीराम जी का उदाहरण देते हैं. इसलिए आज हम आपको भगवान श्रीराम की पूजा में कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं.
राम मंत्र
ॐ श्री रामाय नमः॥
श्री राम जय राम जय जय राम॥
ॐ दाशरथये विद्महे सीतावल्लभाय धीमहि, तन्नो राम प्रचोदयात्॥
श्री राम जय राम कोदण्ड राम॥
ॐ आपदामपहर्तारम् दाताराम् सर्वसम्पदाम्।
लोकाभिरामम् श्रीरामम् भूयो-भूयो नमाम्यहम्॥