पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर के मसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मदद की गुहार लगा रहा है और सबसे ज्यादा अमेरिका के सामने इस मुद्दे को उठा रहा है। लेकिन हर बार इमरान खान की उम्मीदों को नकार दिया जाता है यानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और कश्मीर मुद्दे पर मदद मांगी लेकिन इस बार भी उनकी झोली खाली ही रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान को झटका दिया। ट्रंप ने दोटूक कहा कि इस मुद्दे को पाकिस्तान और भारत को मिलकर सुलझाना चाहिए। साथ ही उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि आपका पड़ोसी काफी दोस्ताना है। ट्रंप ने इमरान के सामने नरेंद्र मोदी की तारीफ की और भारत से संबंधों को शानदार बताया।
न्यूयॉर्क में इमरान खान से मुलाकात के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, तो डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान के सामने ही ऐसी कई बातें कहीं जो पाकिस्तान को खूब चुभी होंगी।
डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा की गई भारत की तारीफ……..
-
भारत से संबंध काफी अच्छे –
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत से हमारे संबंध अच्छे हैं, उम्मीद है कि दोनों देश साथ आएंगे। मुझे पाकिस्तान पर भरोसा है कि वह सही करेगा, लेकिन सामने बैठे लोगों (पाकिस्तानी मीडिया) को ही उनपर भरोसा नहीं है।
-
अनुच्छेद 370 पर मोदी की तारीफ –
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘हाउडी मोदी’ में नरेंद्र मोदी के भाषण की तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी ने आक्रामक भाषण दिया, लोगों ने भी उसे काफी पसंद किया है। वहां बैठे लोग काफी ध्यान से उन्हें सुन रहे थे।
-
‘कहां से लाते हैं ऐसे रिपोर्टर’ –
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पाकिस्तानी पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर पर सवाल किया तो डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप ऐसे रिपोर्टर कहां से लाते हैं? डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी रिपोर्टर से कहा कि आप इमरान की टीम में हैं, ऐसे में आपकी बात सवाल नहीं बल्कि एक बयान है।
-
मध्यस्थता को मंजूर लेकिन भारत के कहने पर –
इमरान खान ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की अपील की, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने इनकार कर दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने यहां कहा कि वह जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता को राजी हैं, लेकिन अगर दोनों पक्ष राजी हो तो। ट्रंप ने कहा कि इस मसले पर भारत का मानना भी जरूरी है।
-
इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई –
एक दिन पहले ही हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमें इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा, वह इस लड़ाई में भारत के साथ हैं। साथ ही बॉर्डर की समस्या पर भी वह भारत के साथ हैं। गौरतलब है कि इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 9/11, 26/11 का ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ा था।