Wednesday, April 2, 2025

अमेरिका: फेड रिजर्व के चेयरमैन पर गिर सकती है गाज!

वाशिंगटन: अमेरिका में स्टाक माकेट की खस्ता हालत तथा राष्ट्रपति के आग्रह को अनसुना करने पर फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल पर गाज गिराए जाने के बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. मीडिया में चर्चा है कि क्या इसके लिए फेड रिजर्व के चेयरमैन को वैधानिक तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? कहा जा रहा है कि जेराम पावेल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निशाने पर हैं.

जेराम पावेल ने गुरुवार को ट्रम्प के निवेदन की अनसुनी कर ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि की थी. यह साल में चौथी वृद्धि थी. इस बारे में व्हाइट हाउस और फेड रिजर्व, दोनों ने ही पुष्टि किए जाने से इनकार किया है. फेड रिजर्व के विधान के मुताबिक राष्ट्रपति को जायज कारणवश फेड रिजर्व के गवर्नर को हटाए जाने का अधिकार है. एक पक्ष का मानना है कि चेयरमैन का पद मर्यादापूर्ण है और इस पद को अभी तक निर्विवाद और स्वतंत्र माना गया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सपा नेता की गुंडई, लाठियों से की महिलाओं की पिटाई

इस पद को हटाने का सीधा अर्थ यह होगा कि दुनियाभर के निवेशकों का अमेरिकी सेंट्रल बैंक से भरोसा उठ जाएगा और स्टाक मार्केट रसातल में चली जाएगी. बताया जाता है कि ट्रम्प के सलाहकारों ने स्पष्ट तौर पर ट्रम्प से ऐसा कोई भी कदम उठाए जाने से मना किया है. उनका कहना है कि इससे मार्केट पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. ट्रम्प ने अपने चार साल के कार्यकाल के पहले दो सालों में विदेश मंत्री, अटार्नी जनरल, चीफ ऑफ स्टाफ सहित शीर्ष पदों पर आसीन कई पदाधिकारियों को हटाया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles