सीएम योगी और अखिलेश की अपील, लोकतंत्र के महाकुंभ में जरूर लगाएं डुबकी

योगी

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश के दस जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मतदाताओं से मतदान की अपील की है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के ”महाकुंभ” का आज शुभारंभ है। जैसे आपने सांस्कृतिक महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वैसे ही इस महाकुंभ में भी जरूर डुबकी लगाएं और सुनिश्चित करें एक नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी।

उप्र में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान

उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान! अखिलेश यादव ने कहा कि आज ‘महापरिवर्तन’ की प्रक्रिया का पहला चरण है।

इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन सबको घर से बाहर आकर अपना अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए स्वस्थ लोकतंत्र, सशक्त संविधान और भाईचारे को बचाये-बनाये रखना चाहते हैं। आज आपको देश पुकार रहा है।

Previous articleउप्र में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
Next articleमोबाइल पर स्लो इंटरनेट स्पीड से हैं परेशान तो अपनाए ये तरीका, 4 गुना बढ़ जाएगी 4G स्पीड