जम्मू – कश्मीर के माछिल इलाके में एक अभियान के दौरान खाई में गिरे सेना के 3 जवान, हुए शहीद

जम्मू – कश्मीर के माछिल इलाके में एक अभियान के दौरान खाई में गिरे सेना के 3 जवान, हुए शहीद

Jammu Kashmir: कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के माछिल इलाके में सीमा के पास एक ऑपरेशनल टास्क के दौरान सुरक्षाबलों के तीन जवान खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में तीनों जवान शहीद हो गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 ओआर (अन्य) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिस सेक्टर में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला क्षेत्र है।

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि एक नियमित ऑप टास्क के दौरान 1 जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 ओआर (अन्य रैंक) की एक टीम ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को निकाल लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleMP global investors summit 2023: MP में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा
Next articleCaste Based Census: बिहार में जातिगत सर्वे को चुनौती देने वाली अर्जी स्वीकार, शुक्रवार को SC में होगी सुनवाई