MP global investors summit 2023: MP में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा

MP global investors summit 2023: MP में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पीएम मोदी डिजिटल माध्यम से लेंगे हिस्सा

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश सरकार इस सम्मेलन से भारी मात्रा में निवेश और नवजवानों को रोजगार मिलने की संभावना जता रही है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लकेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज सुबह लगभग 11:10 बजे, मैं इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी टिप्पणी साझा करूंगा। यह समिट मध्य प्रदेश में निवेश के विविध अवसरों को प्रदर्शित करेगा।”

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर घरेलू निवेशकों में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के निवेशकों में गजब का उत्साह है। मुझे लगता है कि हमारे प्रयास रंग लाएंगे। मुझे 2026 तक एमपी को 550 बिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी बनाना है और मुझे विश्वास है कि निवेश सम्मेलन इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

सिंह ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट वास्तव में ग्लोबल है। 82 देशों के प्रतिनिधि – 10 भागीदार देश, 2 देशों के राष्ट्रपति और विभिन्न देशों के मंत्री हिस्सा  ले रहे हैं। व्यापार और उद्योग से कई इंटरनेशनल आर्गनाइजेशन, 5000 से ज्यादा उद्योगपति और 70 बड़े औद्योगिक घराने भी हैं।

 

Previous articleचर्चित चित्रकार प्रेम चंद्र द्वारा सब्लीमिनल- II की अनूठी चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ ,6 – 12 जनवरी तक चलेगी प्रदर्शनी
Next articleजम्मू – कश्मीर के माछिल इलाके में एक अभियान के दौरान खाई में गिरे सेना के 3 जवान, हुए शहीद