नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इससे अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके 10 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र यूपी के शामली और बागपत के बीच था. यूनाइटेड स्टेस्ट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ये भूकंप 10 किमी. की गहराई में आया.
भूकंप के झटके लगते ही कई जगह लोग घर से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप के बारे में जानकारी शेयर कर रहे हैं.
#earthquake Fill In Greater Noida@ZeeNews @aajtak @indiatvnews @abpnewstv @ndtv pic.twitter.com/0h6OgMN9rF
— Akash Bhardwaj (@Akash_bynext) February 20, 2019
I think Earthquakes is here #Delhi #India
— Ravi Lakra (@iamRaviLakra) February 20, 2019