भारत पहुंचे सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, आज PM मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को दो दिनों की यात्रा पर भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पीएम के साथ विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे. दोनों नेताओं के बीच आज यानी बुधवार को शीर्ष स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता होगी. बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा हमले को लेकर भारत में रोष है.

आतंकवाद के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

आपको बता दें कि क्राउन प्रिंस पाकिस्तान की यात्रा के बाद यहां आ रहे हैं. माना जा रहा है भारत पुलवामा हमले के साथ साथ पाक में पल रहे आतंकवाद का मुद्दा उठा सकता है. इसके अलावा सऊदी अरब से पाक को दी जाने वाली मदद में कटौती का अनुरोध भी कर सकता है. मसूद अजहर व जैश ए मोहम्मद पर कार्रवाई को लेकर भी भारत कठोर संदेश देने के लिए सऊदी अरब से बात कर सकता है।

अन्य देश पाक पर बनाए दबाव

खबरों की माने तो पुलवामा हमले के बाद पाक पर कई देशों ने दबाव बनाना शुरु कर दिया है. वहीं भारत को कई देशों का साथ मिल रहा है. इसलिए भारत चाहता है कि उन देशों की तरफ से भी दबाव बने जिन्हें पापक अपना करीबी मानता है. मुस्लिम देशों से भी पाक प्रायोजित आतंकवाद को लेकर पाक पर दबाव बढ़ाने की कोशिश भारत की ओर से की जा रही है.

कई अहम समझौते पर होंगे दस्तखत

सऊदी क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा बेहद खास होने वाली है. मीडियो सोर्सेज की माने तो दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर दस्तखत किए जाएंगे. इनमें व्यापारिक, रणनीतिक व सामरिक लिहाज से अहम संदेश देने वाले समझौतों पर दोनों देश मुहर लगाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी की क्राउन प्रिंस से बाचतीच होगी.

Previous articleडोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावह, कहा- आतंकी के खिलाफ एक्शन ले पाक
Next articleदिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं