न्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का आया भूकंप, भारत के इस राज्य में भी लगे झटके

न्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का आया भूकंप, भारत के इस राज्य में भी लगे झटके

न्यूजीलैंड में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनएससी) ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आया है।

भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं र्है। मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। इससे पहले मार्च के महीने में भी न्यूजीलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।

न्यूजीलैंड के केर्माडेक द्वीप समूह पर आए शाक्तिशाली भूूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। इस भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। सिविल डिफेंस ने कहा कि मौजूदा जानकारी के आधार पर, प्रारंभिक आकलन यह है कि भूकंप से सुनामी आने की संभावना नहीं है जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा पैदा करेगी।

USGS के मुताबिक, इस भूकंप के करीब 20 मिनट बाद केर्माडेक द्वीप ही दोबारा फिर भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। इसके केंद्र की बात करे तो यह जमीन के अंदर 39 किलोमीटर गहराई में था।

न्यूजीलैंड में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। फिलहाल अभी तक वहां पर भूकंप की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, सोमवार को मेघालय की वेस्ट खासी हिल्स में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप सुबह करीब 7:47 बजे आया है।

Previous articleनाराज प्रेमिका को मनाने के लिए प्रेमी ने कर दिया गलत काम , जेल जाने की आई नौबत
Next articleSachin Tendulkar Birthday: सचिन के वो 3 बड़े रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना असंभव!