Sachin Tendulkar Birthday: सचिन के वो 3 बड़े रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना असंभव!

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन के वो 3 बड़े रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना असंभव!

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर के दौरान क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं, बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज किया है। 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर में सचिन ने कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिन्‍हे तोड़ पाना दुनिया के किसी भी बल्‍लेबाज के लिए आसान नहीं है।लेकिन आज हम आपको उनके 50वें जन्‍मदिन पर ऐसे 3 रिकॉर्ड्स बताते हैं, जिनका टूट पाना नामुमकिन  है।

I went to touch his feet but he stopped me and said, "don't do that"' |  Cricket - Hindustan Times

1. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से अधिक के अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में 463 एकदिवसीय और 200 टेस्ट मैच खेलेे हैं। सचिन ने इन टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 के औसत से 15 हजार 921 रन बनाए। वहीं, 463 वनडे में सचिन ने 18 हजार 426 रन बनाए। टेस्ट और वनडे में आज तक कोई बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है।

सचिन तेंदुलकर - विकिपीडिया

2. शतकों का महाशतक

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर के इस महा रिकॉर्ड को तोड़ पाना विश्‍व के किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव सा नजर आता है। बता दें कि मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 51 और एकदिवसीय फॉर्मेट में 49 शतक लगाए हैं।

5. सर्वाधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी हैं। उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल छह वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं और आखिरी विश्व कप जीतकर टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखने का सपना भी साकार किया। सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप खेले हैं

Previous articleन्यूजीलैंड में कांपी धरती, 7.3 की तीव्रता का आया भूकंप, भारत के इस राज्य में भी लगे झटके
Next articleएमएस धोनी के इस दिन लेने वाले हैं संन्‍यास , खुद बताया कब कहेंगे क्रिकेट को अलविदा