शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार तड़के भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। झटके धरती के 10 किलोमीटर नीचे आए थे, लेकिन किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 4.32 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकम्प का केन्द्र मंडी क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे 31.3 उतरी अक्षांश और 77.0 पूर्वी देशांतर रहा। अभी तक कहीं से भी किसी की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
श्रीनगर: शाेपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर
उल्लेखनीय है कि मंडी जिला और इसके आसपास के क्षेत्रों में इससे पहले भी कई बार कम व मध्यम तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। मंडी सहित कांगड़ा, चंबा, किनौर और शिमला जिलों के कई इलाके भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार और पांच में आते हैं। वर्ष 1905 में कांगड़ा और चंबा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।