रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विज्ञापन करना भारी पड़ सकता है. दरअसल, हुआ यह है कि रेल या हवाई टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छप रही है, जो कि आचार संहिता लागू होने के बाद कतई मान्य नहीं है. इसके लिए चुनाव आयोग ने बाकायदा अधिसूचना भी जारी की थी.
रेल या हवाई टिकटों पर पीएम नरेंद्र मोदी
अब इसका खुलासा होने पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है. 27 मार्च को चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर पूछा था कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद प्रधानमंत्री की तस्वीर टिकटों पर कैसे दिख रही है?
इस बार चुनाव आयोग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव और चेयरमैन रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर पूछा है कि आखिर मना किये जाने के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है कि रेल और हवाई टिकटों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाई दे रही है. इस मामले में जल्द ही दोनों मंत्रालयों से जवाब माँगा गया है. अन्यथा आयोग इस पर कार्रवाई करेगा.