ECIL यानि इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद में 115 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. कंपनी इन पदों के लिए इंटरव्यू के माध्यम से चयन करेगी. ये नियुक्तियां एटॉमिक एनर्जी विभाग के अंतर्गत ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के पदों पर निकाली गई है जो कि अलग अलग ब्रांच के लिए की जाएगी. अगर आप नौकरी के लिए इच्छुक हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें और सही जगह और सही समय पर जाकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस,
कुल पद : 115
(ब्रांच के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ईसीई, पद : 57
सीएसई, पद : 16
ईईई, पद : 22
मेकेनिकल, पद : 15
सिविल, पद : 05
योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच में बीई या बीटेक डिग्री होनी अनिवार्य है.
स्टाइपेंड : 10,000 रुपये प्रति माह
आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष।
वहीं, एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस : वॉक-इन-इंटरव्यू
एप्लीकेशन फीस- निशुल्क
कैसे करें अप्लाई-
सबसे पहले www.ecil.co.in वेबसाइट पर लॉगइन करें.
होमपेज खुलने पर Graduate Engineer Apprentices (GEA) Walk -In-Selections Against Advt.No: ECIL/CLDC/2019/01 Dt:14.02.2019 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नौकरी से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा. इसे पढ़कर अच्छे से जांच करें.
विज्ञापन में मेंशन दिशा-निर्देश के अनुसार सारे डॉक्यूमेंट्स लेकर इंटरव्यू में शामिल हो जाएं.
पता :
सीएलडीसी, नालंदा कॉम्प्लैक्स, टीआईएफआर रोड, ईसीआईएल, हैदराबाद
महत्वपूर्ण तिथियां :
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि (पदों के अनुसार) :
ईसीई और सीएसई ब्रांच के लिए : 01 मार्च 2019 (सुबह 09.30 से शाम 04.30 तक)
ईईई, सिविल और मेकेनिकल ब्रांच के लिए : 02 मार्च 2019 (सुबह 09.30 से शाम 04.30 तक)
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.ecil.co.in
ई-मेल : [email protected]
फोन : 040 27182279 /6454