National Herald Case: नेशनल हेराल्ड अखबार मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पेशी के बाद से कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र पर अपना आक्रोश दिखा रही है. गुरुवार (21 जुलाई) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और खूब बवाल किया. उसी तरह शुक्रवार को यानी आज भी कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करने के मूड में है. जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय(ED) की पूछताछ के विरोध में आज जिल मुख्यालयों (District Headquarters) पर दल के कार्यकर्ता धरना देंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सोनिया गांधी को सोमवार को फिर तलब किया जा सकता है.
इससे पूर्व सोनिया गांधी दोपहर लगभग 12 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ ED दफ्तर पहुंचीं. सूत्रों ने बताया कि समन के सत्यापन और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ईडी ने अपने कार्यवाही प्रारंभ की .
लगभग 120 मिनटों तक कांग्रेस अध्यक्ष से हुई पूछताछ
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी से लगभग दो दर्जन प्रश्न पूछे गए. PTI की माने तो प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से दो घंटे तक सवाल किए और गांधी के अनुरोध पर पूछताछ सत्र खत्म कर दिया गया क्योंकि वह कोविड-19 (COVID-19) से उबर रही हैं. सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी ने हबीयत का हवाला देते हुए जाने देने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया.