ED ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस पर मारी रेड ,राहुल और सोनिया से भी की थी पूछताछ

ED ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस पर मारी रेड ,राहुल और सोनिया से भी की थी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से रेड में दस जनपथ पर हुई मीटिंग के दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एजेंसी इस केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों के यहां भी रेड डाल सकती है।
सोनिया और राहुल गांधी से ईडी ने की थी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर इससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21,26 और 27 जुलाई को तीन बार सवाल जवाब के लिए तलब किया। इस दौरान अलग-अलग सेशन में लगभग 11 घंटे तक सोनिया गांधी से कई प्रश्न किए गए।

कांग्रेस अध्यक्ष से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कई बार सवाल जवाब के लिए तलब किया था। एजेंसी ने राहुल गांधी से भी अलग-अलग सेशन में लगभग 50 घंटे पूछताछ की थी।
वहीं ED की तरफ से पूछताछ का कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता देशभर जमकर विरोध  प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना था कि, जब ED 10 वर्ष पूर्व  ही इस मामले को बंद कर चुकी है, तो फिर किसके कहने पर इसे पुनः खोला गया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा की मोदी सरकार की तरफ राष्ट्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।

जबकि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब कांग्रेस के दिग्गजों ने कुछ किया ही नहीं तो फिर उन्हें ईडी की कार्यवाही से डर क्यों लग रहा है? कांग्रेस अपनी गलतियां छिपाने के लिए जांच एजेंसी की कार्रवाई का विरोध कर रही है।
Previous articleUttarakhand weather: 3 जिलों में भीषण बारिश का येलो अलर्ट, 14 स्टेट हाईवे सहित 229 मार्ग अवरुद्ध
Next articleकरण के शो में आमिर खान की बेज्जती ,काफी विद करण 7 में करीना कपूर ने उड़ाया मजाक