नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को जल्द हिरासत में लिये जाने की उम्मीद जताई है। ईडी का कहना है कि विजय माल्या के प्रत्यर्पण के बाद उसे हिरासत में लिया जा सकता है। ईडी ने यह टिप्पणी ब्रिटेन की हाईकोर्ट की ओर से माल्या की प्रत्यर्पण की अपील खारिज किए जाने के एक दिन बाद की है।
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन की हाईकोर्ट द्वारा माल्या की अपील खारिज किये जाने के बाद उसके पास सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्त बचा है। हालांकि अगर हाईकोर्ट माल्या की बात से संतुष्ट होगा, तभी ब्रिटेन में सुप्रीम कोर्ट उनकी बात सुनेगा।
बतादें कि माल्या ने भारत में प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में अपील की थी, हालांकि अदालत ने इस अपील को खारिज कर दिया। लंदन की हाईकोर्ट ने सोमवार को 2018 के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें उन्हें भारत वापस भेजे जाने के आदेश हैं। अदालत ने माना कि माल्या ने अपनी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के 2012 के पतन के लिए कई गलत बयान दिए हैं। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष व शराब कारोबारी माल्या ने इस साल फरवरी में भारत में उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी।
गौरतलब है कि विजय माल्या पर अलग-अलग बैंकों के साथ 9,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप है। सीबीआई और ईडी इस धोखाधड़ी मामले में माल्या की भूमिकाओं की जांच की जा रही है।