सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई कार्रवाई

सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई कार्रवाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रजापति पर ईडी ने शिकंजा कसते हुए गुरुवार को यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। गायत्री और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है।

इससे पहले 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान ईडी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों के रियल स्टेट कंपनियों में निवेश के साक्ष्य मिले थी। अमेठी में गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महाराजी देवी और लखनऊ में आशियाना में स्थित गायत्री प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के घर व एक अन्य करीबी के घर छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति के करीबी के नाम सुल्तानपुर रोड और गोसाईगंज में करोड़ो को जमीन है।

यहां पर भी ईडी ने छापेमारी की है।सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गोमतीनगर में ओमेक्स हाइट और अमेठी के आवास विकास कालोनी निवासी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति व उनकी करीबी एक महिला के घर पर ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। ईडी की छापेमारी को लेकर दोनों ही स्थानों पर स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी मौजूद हैं। पूर्व मंत्री के घर पर उनकी पत्नी मौजूदा विधायक महाराजी प्रजापति और छोटा बेटा अनुराग के अलावा घर के सभी सदस्य मौजूद हैं।

फिलहाल ईडी की टीम की पिछले करीब तीन घंटे से छापेमारी कर रही है। छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नही दिया गया है। आपको बता दें कि गायत्री के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान ने 26 अक्टूबर 2020 को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था।

जिसके बाद ईडी ने 14 जनवरी को अपनी जांच की शुरुआत की थी। जिसमें पता चला की गायत्री प्रजापति ने खनन मंत्री रहते करोड़ों की संपत्ति अर्जित की और कई फर्म बनाकर निवेश किया। रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने मोहनलालगंज, अमेठी, कानपुर, महाराष्ट्र के लोनावाला समेत देश के कई हिस्सों में बेनामी संपत्ति बनाई है।

Previous articleविपक्ष झूठ की सियासत कर रहा, पीएम मोदी जो कहते हैं वो पत्थर की लकीर’, अमित शाह बोले- नहीं वापस होगा सीएए
Next articleवन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनी कमिटी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी 18626 पेज की रिपोर्ट