वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनी कमिटी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी 18626 पेज की रिपोर्ट

वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए बनी कमिटी ने राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी 18626 पेज की रिपोर्ट

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में देश में एकसाथ लोकसभा, विधानसभा चुनावों के लिए संविधान में संशोधन की राष्ट्रपति मुर्मू से सिफारिश की है.

मिली जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट कुल 18,626 पेजों की है. 2 सितंबर 2023 गठित कमेटी ने 91 दिनों तक इससे जुड़े हुए तमाम एक्सपर्ट और हितधारकों के साथ चर्चा करके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपी हैं. प्रस्तावित रिपोर्ट में लोकसभा, राज्य विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए एक एकल मतदाता सूची का प्रस्ताव दिया गया है.

पैनल ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए संविधान के आखिरी पांच अनुच्छेदों में संशोधन की सिफारिश की है. प्रस्तावित रिपोर्ट में संसद के सदनों के कार्यकाल से संबंधित अनुच्छेद 83, लोकसभा के विघटन से संबंधित अनुच्छेद 85, राज्य विधानमंडलों की अवधि से संबंधित अनुच्छेद 172, राज्य विधानमंडलों के विघटन से संबंधित अनुच्छेद 174, और राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने अनुच्छेद 356 में संशोधन की सिफारिश की गई है.

Previous articleसपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई कार्रवाई
Next articleआम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 में से 8 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का किया एलान