इलेक्ट्रॉनिक बाइक शोरूम में भीषण आग लगने से आठ लोगों की मृत्यु,प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जाहिर किया

तेलंगाना राज्य के सिकंदराबाद जिले में सोमवार यानी बीती कल देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम में  भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब यहां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को चार्ज किया जा रहा था। आग लगने के कारण अब तक दुर्घटना में आठ लोगों की जान जा चुकी है। 

DCP नॉर्थ जोन चंदना दीप्ति ने बताया, पहले छह लोगों के मृत्यु की बात सामने आई थी, लेकिन दम घुटने के चलते दो अन्य की लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया, अभी तक की जांच में सामने आया हे कि यह दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।

पूरी बिल्डिंग में हो गया धुआं-धुआं 

अफसरों ने बताया, शोरूम के ऊपर लॉज भी बना हुआ है। आग लगने की वजह से पहले व दूसरे मंजिल पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आस पास के लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कई लोग इसमें इमारत में ही फसे रह गए और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने बाइक जल कर खाक हो गए।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक ब्यक्त किया 

हादसे पर PM मोदी ने दुःख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, सिकंदराबाद में आग लगने से हुई आठ लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। इसके साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से जान गवाने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles