पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कब-कहां होंगे इलेक्शन?

पांच राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कब-कहां होंगे इलेक्शन?

आखिरकार चुनाव आयोग ने देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 में खत्म हो रहा है। फिलहाल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं, मध्य प्रदेश में BJP, तेलंगाना में BRS और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। बता दें कि चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया।

5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग की टीम ने सभी 5 राज्यों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर पूरी तरीके से तैयारी कर ली गई है।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन 5 राज्यों के 16.1 करोड़ वोटर्स में से 60.02 लाख फर्स्ट टाइम वोटर है। इसके साथ ही 16.1 करोड़ वोटर्स में से 8.2 करोड़ पुरुष वोटर और 7.8 करोड़ महिला वोटर है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वोटर कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव करा सकेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि तेलंगाना, राजस्थान मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव होंगे। वहीं नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। मिजोरम में जहां 7 नवंबर को चुनाव होगा तो वहीं तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में वोटिंग 7 और 17 नवंबर को होगी। इन पांचो राज्यों में मतदान तो अलग-अलग तारीखों को होगा, लेकिन चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को एक साथ ही आएंगे।
Previous articleRJD विधायक ने कलेक्टर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- ‘मुंह पर पर थूक दो, फटे जूते की माला पहनाओ’
Next articleयूपी के 37 जिलों में 100%, 13 जिलों में 99% पूरा हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे