फिर बिगड़े आजम खान के बोल, अब कहा- कलेक्टर से जूते साफ कराऊंगा

azam khan

रामपुर: रामपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी जयाप्रदा पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी पर बवाल गहराता जा रहा है। एक तरफ उनकी टिप्पणी का संज्ञान लेकर महिला आयोग ने आजम को नोटिस भेजा है। वहीं, दूसरी तरफ उनके खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में केस दर्ज कराया गया है। अभी ये विवाद थमा ही नहीं था कि आजम खान का एक और वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक बार फिर आजम खान हदें पार करते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में वह पब्लिक के बीच यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गठबंधन की सरकार आई तो डीएम से वह जूते साफ करवाएंगे। इसमें दिख रहा है कि वह चुनाव प्रचार के लिए पब्लिक के बीच पहुंचे हैं। एक गाड़ी में खड़े होकर हाथ में माइक लेकर वह पब्लिक को संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पब्लिक आजम खान की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर खड़ी है। वह कह रहे हैं, सब डटे रहो, कलेक्टर-पलेक्टर से मत डरियो, ये हैं तनखैया.. हम इनसे नहीं डरते हैं। देखें हैं मायावती के कई फोटो कैसे बड़े-बड़े अफसर रुमाल निकालकर जूते साफ करते रहे हैं। हां उन्हीं से है गठबंधन, हां उन्हीं के जूते साफ कराऊंगा इनसे अल्लाह ने चाहा तो…। कहा जा रहा है कि यह वीडियो भी रामपुर का है, जब आजम खान वहां चुनाव प्रचार कर रहे थे।

आजम खान की टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि वह हमेशा महिलाओं के बारे में गंदी बात करते हैं, इस चुनाव में यह दूसरी टिप्पणी है, जो उन्होंने की, राष्ट्रीय महिला आयोग उन्हें नोटिस भेज रहा है। अमर्यादित टिप्पणी पर आजम खान के खिलाफ रामपुर के शाहबाद थाने में केस दर्ज किया गया। क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया। आईपीसी की धारा 509 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, इस पूरे मामले में आजम खान ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने पूरे मामले में मीडिया को दोषी ठहराया है।

Previous articleअब 10 दिन में मिलेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, आज से बदली व्यवस्था 
Next articleन अली काम आए, न बजरंगबली, योगी और मायावती पर लगा बैन