मोदी जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन वेब सीरीज पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म पीएम नरेद्र मोदी की रिलीज से ठीक पहले चुनाव आयोग ने ‘मोदी: द जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ वेब सिरीज पर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इरॉस नाऊ को इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद करने के आदेश दिए हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि ‘मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आपको अगले आदेश तक इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और इससे संबंधित सभी सामग्री हटाने के निर्देश दिए जाते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि 17 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई।

महिला कांस्टेबल ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, कहा- पहले दहेज के लिए और अब बेटी होने पर करते हैं पिटाई

आपको बता दें कि नरेद्र मोदी की रिलीज से ठीक पहले ईरॉस नाउ ने वेब सीरीज मोदी – जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी है। 10 एपीसोड्स में मोदी पर बनी इस वेब सीरीज में उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी दिखाई गई है।

इस कहानी का मकसद लोगों को यह दिखाना है कि कैसे भारत का एक आम इंसान न सिर्फ देश का सबसे लोकप्रिय नेता बन गया। इस वेब सीरीज को डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बनाया है। इस वेब सीरीज को गुजरात के ग्रामीण इलाकों जहां पीएम मोदी बड़े हुए हैं सिद्धपुर और वडनगर जैसी जगहों पर फिल्माया गया है।

Previous articleमहिला कांस्टेबल ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, कहा- पहले दहेज के लिए और अब बेटी होने पर करते हैं पिटाई
Next articleसातवें चरण के लिए नामांकन कल से, इस चरण में 13 सीटों पर भरे जाएंगे पर्चे