महिला कांस्टेबल ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, कहा- पहले दहेज के लिए और अब बेटी होने पर करते हैं पिटाई

लखनऊ:…अगर मुझे कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार सैन्यकर्मी पति व उसका भाई होगा। महिला थाना प्रभारी से यह कहने के बाद महिला कांस्टेबिल की आंखों में आंसू आ गये। आरोप है कि शादी के बाद से पति व ससुरालवाले दहेज के लिए मारपीट कर रहे थे। बेटी होने के बाद से प्रताड़ना बढ़ गयी। हद तो तब हो गयी, जब उसे सीढ़ियों से धक्का देकर मारने का प्रयास किया गया। घटना में उसका गर्भपात हो गया।

इंस्पेक्टर महिला थाना शारदा चौधरी का कहना है कि सैन्यकर्मी पति व उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।आलमबाग कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबिल धीरज सिंह की शादी 1 जुलाई 2014 को सैन्यकर्मी धीरेन्द्र सिंह निवासी हुसैनगंज फतेहपुर के साथ हुई थी। कांस्टेबिल का आरोप है कि शादी के बाद से सास राजरानी, देवर धम्रेन्द्र सिंह व नन्द शशी उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। विरोध करने पर कई बार देवर ने मारपीट की। पति जब छुट्टी पर आते तो मारपीट करते थे।

पीड़िता का कहना है कि वह ड्यूटी पर जाती थी तो पति उसके चरित्र पर उंगली उठाता है। आरोप है कि बीते 15 अप्रैल को देवर धम्रेन्द्र सिंह उसके आवास पर आया और तमंचे के बल पर मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि जब से उसके बेटी हुई, उसके बाद से उसे और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। बीते 27 दिसम्बर को देवर ने सीढ़ियों से धक्का दिया, जिससे उसका गर्भपात हो गया।पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही लेकिन पति धीरेन्द्र ने समझा-बुझाकर चुप करा दिया।

बीते वर्ष बहन-बहनोई उससे मिलने आए तो ससुरालवालों ने उन्हें भी मारा। यह घटना बंथरा थाने में पूरे स्टॉफ के सामने हुई थी। प्रताड़ना से आजिज आ चुकी कांस्टेबिल ने महिला थाने में पति धीरेन्द्र सिंह निवासी हुसैनगंज फतेहपुर, उसकी मां राजरानी, बहन शशि व भाई धम्रेन्द्र सिंह के खिलाफ शनिवार को दहेज प्रताड़ना, मारपीट, गर्भपात, गाली-गलौज व धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Previous articleक्लर्क के 198 पदों के लिए निकली नौकरी, आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई
Next articleमोदी जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन वेब सीरीज पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक