ये राहुल गांधी की अध्यक्षता में लड़ा गया पहला लोकसभा चुनाव था पर इसमें भी कांग्रेस की स्थिति में पिछली बार के मुकाबले कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी। राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को भी बधाई दी, जो गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी से जीत दर्ज कर रही हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस 100 सीटों से भी कम पर सिमटती दिख रही है। राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी ने कड़ी टक्कर दी और दोनों के बीच मतों का अंतर काफी बढ़ गया है। ऐसे में राहुल गांधी ने अमेठी से हार स्वीकार करते हुए स्मृति ईरानी को पहले ही बधाई दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतगणना हो रही है। मोदी 4,05,992 मतों से आगे चल रहे हैं। 2014 के चुनाव में पीएम मोदी की जीत का अंतर 3,71,784 मत था। अगर बात करें गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव की तो वो दूसरे और कांग्रेस से अजय राय तीसरे नंबर पर है। मतगणना स्थल पर पहुंचीं शालिनी यादव ने जिला प्रशासन पर मतदान प्रतिशत में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है।
रुझानों में दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बन रही है इससे बीजेपी काफी उत्साहित है और अब फाइनल नतीजों का इंतजार कर रही है. रुझान में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को 351 के आस-पास सीट मिलती दिख रही है, वहीं कॉग्रेस 88, (एमजीबी, टीएमसी) 40, (बीजेडी, टीवाईएस ,वाईएसआर) 45 (टीडीपी, लेफ्ट, बाकी) को 18, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के संरक्षक लालकृष्ण आडवाणी ने टवीट् करके कहा कि “चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्रभाई मोदी को हार्दिक बधाई”
रुझानों में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी टवीट् कर कहा, “यह जीत पूरे भारत की जीत है. देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है. यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है.”
उत्तर प्रदेश में 58 सीटों पर बीजेपी, 20 पर गठबंधन और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे है। और अगर बात करें बिहार कि तो NDA 38 सीटों पर लीड कर रही है,इसके साथ ही महागठबंधन की चमक फीकी पड़ रही है और पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के साथ ही दार्जिलिंग, नोऊडा, कांदी, इस्लामपुर, हबीबपुर और भाटपाड़ा विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है । 2014 में बंगाल में बीजेपी ने दो सीटें जीती थी पर इस बार अब तक के नतीजों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी 18, बीजेपी 14 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.
लोकसभा चुनाव के लिए 542 संसदीय सीटों पर हुए सात दौर के मतदान के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरु हो गई और मतगणना के आधार पर चुनाव मैदान में डटे 8,000 से जयादा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी होगा।