नीलकंठ यात्रियों के दल पर पर हाथी ने कर दिया हमला, एक की मौत

ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करके लौट रहे दिल्ली के यात्रियों का एक दल हाथी का शिकार बना गया. इतना ही नहीं गुस्साए हाथी ने एक युवक को पटक कर मार डाला. जबकि, दूसरा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल घायल को ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि 12 यात्रियों का दल शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक के लिए दिल्ली से नीलकंठ आया था. मंगलवार की अल सुबह करीब 3:00 बजे ये यात्री दल नीलकंठ पैदल मार्ग से वापस लौट रहा था. इसी बीच अंधेरे में झाड़ी में छिपे एक हाथी ने यात्रियों पर हमला कर दिया.

बता दें, हाथी ने ऋषभ कुमार (21 वर्ष) पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी जे 21 गली नंबर 4 ,घाटी रोड, पंजाबी बस्ती, आनंद प्रभात करोल बाग दिल्ली को पटक कर मार दिया. जबकि रामेश्वर नगर दिल्ली निवासी प्रताप सिंह घायल हो गए. वहीं अन्य यात्रियों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Previous articleप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना लॉन्च, जानिए कैसे और किसे मिलेगा लाभ
Next article‘भारत’ की शूटिंग हुई खत्म, कटरीना ने शेयर की स्पेशल फोटो