नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी फेम विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को बीते कल रविवार के दिन नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एल्विश को रेव पार्टी में स्नेक वेनम सप्लाई करने के एक मामले में अरेस्ट किया गया। यूट्यूबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसी बीच एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. नोएडा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि वह रेव पार्टियों में सांपों का जहर मंगवाते थे.
नोएडा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूला है कि वह उन सभी आरोपियों को जानते थे, जिन्हें पुलिस ने सांपों के जहर और प्रतिबंधित सांपों के साथ पकड़ा था और गिरफ्तार किया था. बता दें कि इन में से कुछ सपेरे भी थे. इसी के साथ पुलिस ने राहुल नाम के आरोपी को भी पकड़ा था. पूछताछ में एल्विश ने ये भी बताया है कि वह राहुल को भी जानता था. वह राहुल से रेव पार्टियों के दौरान मिल चुका था और उसके संपर्क में भी था.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ NDPS Act भी लगा दिया है. इस एक्ट की गंभीरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब किसी के ऊपर ड्रस से जुड़ी साजिश में शामिल होने का आरोप लगता है. एल्विश के लिए परेशानी की बात ये भी है कि इस एक्ट में जमानत भी आसानी से नहीं मिलती है.
बता दें कि नोएडा पुलिस ने बीते रविवार के दिन एल्विश यादव से पूछताछ की थी. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने भी एल्विश से पूछताछ की थी. इस दौरान एल्विश को हिरासत में ले लिया गया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार भी कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के सामने एल्विश को पेश किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.