वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त आगाज किया है। मिशन रोड ग्राउंड मोंग कोक में भारत ए और हांगकांग ए टीम के बीच आज 13 जून को मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया की कप्तान श्वेता सहरावत ने टॉस जीतकर पहले हांगकांग की टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और हांगकांग की पूरी टीम को महज 34 रनों पर समेट दिया।
इसके बाद भारतीय टीम ने महज 32 गेंदों पर एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच की हीरो भारतीय महिला गेंदबाज श्रेयंका पाटिल रहीं, जिन्होंने तीन ओवर में महज दो रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
20 वर्षीय श्रेयंका पाटिल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हांगकांग की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए डेब्यू मैच था। श्रेयंका ने पहले ही मैच में 3 ओवर में केवल 2 रन देकर 5 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी के चलते हांगकांग महज 34 रन पर ऑलआउट हो गई।
Off to a winning start! 👏🏻👏🏻
India 'A' complete a clinical 9️⃣-wicket win in their opening game of #WomensEmergingTeamsAsiaCup 👏🏻👏🏻 #ACC
📸 Asian Cricket Council
Scorecard▶️https://t.co/pp2vCKsh9r… pic.twitter.com/WS1IQF3fXc
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 13, 2023
हांगकांग के 35 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले खत्म होने से पहले 5.2 ओवर यानी 32 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उमा क्षेत्री ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और गोंगदी त्रषा ने 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम इंडिया का एकमात्र विकेट श्वेता सहरावत (2) के रूप में गिरा।
टीम इंडिया अब अपना अगला मैच थाईलैंड ए के खिलाफ खेलेगी। वहीं 17 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा। इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए की टॉप की टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। इसके बाद खिताबी मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा।