Tuesday, April 1, 2025

अनंतनाग और बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ 1-1 आतंकवादी ढेर !

नई दिल्ली। साऊथ  कश्मीर के अनंतनाग जनपद  के खगुंड बेरीनाग क्षेत्र में सोमवार  यानी आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया ,और एक पुलिसकर्मी  जख्मी  हो गया है। पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है। अभी ऑपरेशन जारी है।”

इससे पूर्व  पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त दल  ने क्षेत्र  को घेर लिया और आतंकवादियों की उपस्थिति  के बारे में खास जानकारी मुताबिक ,तलाशी अभियान प्रारम्भ  किया, जिसके पश्चात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के मध्य  गोलीबारी चालू  हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में सुरक्षाबलों पर गोली दागना शुरू  कर दिया , जिसके बाद मुठभेड़ प्रारम्भ  हो गई।

अनंतनाग के पश्चात बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया । कश्मीर IG  ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है। ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से सम्बन्ध रखता है। हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या केस  में भी इम्तियाज शामिल था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles