जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

जैश-ए-मोहम्मद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलवामा जिले हाजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया. आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरते देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

वहीं इससे पहले शुक्रवार सुबह भी पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले में अवंतीपोरा के बांदेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया, लेकिन अचानक आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: 3 दिन बाद MP में बंटे मंत्रालय, कमलनाथ के पास सबसे ज्यादा विभाग, यहां देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: 3 तलाक बिल: राज्यसभा का चक्रव्यूह कैसे तोड़ेगी मोदी सरकार?

गौरतलब, है कि घाटी में सेना द्वारा ऑपरेशन ऑलआउट जारी है. वहीं बीते शनिवार को भी अवंतीपोरा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार गिराया था.

Previous article3 दिन बाद MP में बंटे मंत्रालय, कमलनाथ के पास सबसे ज्यादा विभाग, यहां देखें पूरी लिस्ट
Next articleअकेले मनमोहन ही नहीं, ये 7 पीएम भी थे ‘एक्सीडेंटल’