Ed on paytm:ईडी ने जाली चाइनीज लोन ऐप कंपनी द्वारा आर्थिक गड़बड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में नए सिरे से छापेमारी की है। बुधवार यानी बीते कल प्रवर्तन निदेशालय ने Paytm, Pay U कंपनी व अन्य UPI ऑपरेटरों से संबंधित ठिकानों में जांच अभियान चलाया।
सूत्रों की माने तो, जांच एजेंसी की तरफ से यह रेड तीन प्रदेशों के पांच शहरों में अलग -अलग ऑपरेटरों की जांच में की गई। इस बारे में पेमेंट गेटवे कंपनी Paytm के स्पोकपर्शन ने बताया कि जांच एजेंसी ने अनेक पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी से कुछ व्यापारियों के बारे में जानकारी मांगी। हमने सभी जरूरी जानकारी निदेशालय को प्रदान की। प्रवक्ता के अनुसार, यह एक्शन उसी केस से जुड़ा है, जो ईडी ने इस महीने के प्रारंभ में किया था।
सितंबर महीने में 17 करोड़ रुपये किए थे जब्त
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 2 सितंबर को Paytm, रेजरपे और कैशफ्री जैसे भुगतान प्रदाताओं के बंगलूरू स्थित दफ्तरों पर छापेमारी की थी। तब एजेंसी ने चीनी नागरिकों द्वारा नियंत्रित संस्थाओं के व्यापारी ID और बैंक अकाउंट में रखे गए 17 करोड़ रुपये के को जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पड़ताल में पाया था कि इन कंपनियों के फर्जी एड्रेस थे।