sco summit: प्रधानमंत्री आज समरकंद के लिए रवाना होंगे, कल SCO समिट में हिस्सा लेंगे

प्रधानमंत्री आज समरकंद के लिए रवाना होंगे, कल SCO समिट में हिस्सा लेंगे
देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम उज्बेकिस्तान के समरकंद के एक दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। शुक्रवार यानी आगामी कल वे समरकंद शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में हिस्सा लेंगे।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आज प्रधानमंत्री की उज्बेकिस्तान दौरे की जानकारी साझा की। क्वात्रा ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर वहां पहुंच रहे हैं। वे समरकंद में संघाई सहयोग संगठन के प्रमुखों की 22 वीं शिखर सम्मेलन बैठक में शामिल होंगे। आगामी कल वे इसे SCO को संबोधित करेंगे। समिट में सामान्य तौर पर दो सत्र होते हैं। एक सीमित सत्र मात्र संगठन सदस्य राज्यों के लिए और दूसरा विस्तारित सत्र पर्यवेक्षकों और स्पेशल गेस्ट के लिए होगा।

विदेश सचिव ने कहा कि हम आशा करते हैं कि संघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में सामयिक, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मसलों के इतर SCO के सुधार और विस्तारीकरण, सुरक्षा की स्थिति, क्षेत्रीय मदद और कनेक्टिविटी को प्रगाढ़ करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर बातचीत होगी।

इंडिया क्लब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेजा गिफ्ट 

उज़्बेकिस्तान के ताशकंद स्थित इंडिया क्लब के भारतीय मूल के एक ग्रुप ने भारतीय राजदूत के जरिए PM मोदी के लिए एक तौफा भेजा है। इसमें नरेंद्र मोदी के सम्मान के तौर पर उज्बेक वॉल कारपेट पर उनकी फोटो बनी हुई है।

Previous articleप्रवर्तन निदेशालय का पेटीएम और पेयू के दफ्तरों मे छापेमारी , फर्जी लोन ऐप मामले मे हो रही पडताल
Next articleUP BJP: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जताई नाराजगी, कहा- मनमाने तरीके से विधायक कार्य न करें