महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रन से चटाई धूल, रचा इतिहास

महिला टी20 विश्व कप: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रन से चटाई धूल, रचा इतिहास
 दक्षिण अफ्रीका में आज आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के तहत इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच न्यूजसैड्स केपटाउन में ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला गया । इंग्लैंड की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महिला टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 213 रन का स्कोर बनाया और पाकिस्तान को 20 ओवर में महज 99 रन पर ही रोकते हुए 114 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे बल्लेबाजों ने सही साबित करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन का लंबा-चौड़ा स्कोर बोर्ड पर टांगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर है। 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जो अंत तक बरकरार रही। पाकिस्तान की महिला टीम 20 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर महज 99 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन से जीत हासिल की है।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 18 रन के स्काेर पर ही पाकिस्तान ने पहला झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड का दूसरा विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद इंग्लैंड की ओर से वॉट और शिवर ब्रंट ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

इंग्लैंड को 107 के स्कोर पर इंग्लिश टीम को डी वॉट के रूप में तीसरा झटका लगा। इसके बाद पाकिस्तान ने महज 4 पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को भी पवेलियन पहुंचा दिया। इसके बाद ब्रंट और एमी जोन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 213 रन तक पहुंचाकर इतिहास रच दिया। ब्रंट जहां 40 गेंद पर 81 रन बनाकर नाबाद रहीं तो एमी जोंस ने 31 गेंद पर 47 रन की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड के 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका महज 1 रन के स्कोर पर लगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा विकेट भी 15 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद इंग्लैंड की गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटका देते हुए 20 ओवर में पाकिस्तान की टीम के महज 99 रन के स्कोर पर 9 विकेट गिरा दिए। इस तरह इंग्लैंड ने यह मुकाबला 114 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

Previous articleRJD विधायक का दावा- होली के बाद तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री
Next articleदिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जासूसी के आरोपों पर CBI जांच की स्वीकृति