इन तरीकों से मिनटों में निकालें PF अकाउंट से पैसा

इन तरीकों से मिनटों में निकालें PF अकाउंट से पैसा

नौकरी पेशा वाले लोगों के खाते में हर महीने एक तय राशि उनके ईपीएफओ अकाउंट में जमा की जाती है. इस राशि को आप जरूरत पड़ने पर किसी भी वक्त निकाल सकते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है ईपीएफओ से पैसे को निकालने के लिए लोग इधर उधर धक्के खाते हुए नजर आते हैं. हालांकि, पीएफ खाते से पैसों को निकालना कोई मुश्किल भरा काम नहीं है. आप अपनी जरूरत और पात्रता के आधार पर अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं.

ईपीएफओ अकाउंट से पैसे निकालने की राशि सीमित रहती है लेकिन अगर कोई सदस्य दो महीनों से अधिक समय से बेरोजगार है  तो वह पूरी राशि भी निकाल सकता है. इसके अलावा रिटायर होने के बाद अपने पीएफ खाते से पूरी राशि निकाली जा सकती है. ईपीएफओ से पैसे निकालने के लिए दो तरीके हैं, पहले ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन. आइए जानते हैं कि घर बैठे पैसों को निकालने का तरीका क्या है.

ऑनलाइन तरीका

  • यूएएन पोर्टल पर लॉग इन करें: https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/. अपना यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • क्लेम द दाखिल करें: लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर जाएं और क्लेम (फॉर्म-31, 19, 10C & 10D) चुनें.
  • आवश्यक विवरण भरें: स्क्रीन पर आपको अपनी कुछ जानकारी दिखाई देगी. अपना बैंक अकाउंट नंबर भरें और उसे वेरिफ़ाई कर लें.
  • क्लेम फॉर्म चुनें: अब आपको यह चुनना है कि आप किस तरह का क्लेम दाखिल करना चाहते हैं.  EPF सेटलमेंट ऑप्शन चुनें. आंशिक राशि निकालने के लिए PF एडवांस (फॉर्म 31) चुनें. पेंशन के लिए “पेंशन विड्रॉल” चुनें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें: अगर आपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म चुना है, तो आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने पड़ सकते हैं, जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड.
  • सबमिट करें: अंत में आप अपने आवेदन को सबमिट कर दें. आपके पीएफ का पैसा आपके बैंक खाते में आमतौर पर कुछ ही दिनों में आ जाएगा.

ऑफलाइन तरीका

अगर आप ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, तो आप ईपीएफओ कार्यालय जाकर कंपोजिट क्लेम फॉर्म जमा कर सकते हैं. इस फॉर्म को आप ईपीएफओ की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म को भरने के बाद, आपको इस पर अपने नियोक्ता के दस्तखत भी करवाने होंगे.

Previous article‘मुस्लिमों पर जबरन लादा जा रहा UCC’,पहले फेज की वोटिंग के बीच सरकार पर हमलावर हुए मौलाना मदनी
Next articleबीजेपी की भाषा बोलने का कन्हैया कुमार ने लगाया आरोप, कांग्रेस की बैठक में संदीप दीक्षित से जमकर तकरार!