बीजेपी की भाषा बोलने का कन्हैया कुमार ने लगाया आरोप, कांग्रेस की बैठक में संदीप दीक्षित से जमकर तकरार!

बीजेपी की भाषा बोलने का कन्हैया कुमार ने लगाया आरोप, कांग्रेस की बैठक में संदीप दीक्षित से जमकर तकरार!

नई दिल्ली। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी हारेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी। कांग्रेस और विपक्षी दलों का ये दावा हकीकत बनेगा या नहीं, ये 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने पर पता चलेगा, लेकिन कांग्रेस की बात करें, तो यहां नेताओं के बीच ही तकरार होती दिख रही है।

न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार और पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित के बीच जमकर तकरार हो गई। कन्हैया कुमार को कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया है। आजतक ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के जिलाध्यक्षों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसमें संदीप दीक्षित भी गए थे।

वहां संदीप दीक्षित मंच पर नहीं बैठे। लवली के बाद कन्हैया कुमार ने उनको मंच पर बैठने को कहा। इस पर संदीप दीक्षित भड़क गए। चैनल को सूत्रों ने बताया कि संदीप दीक्षित ने इसके बाद बैठक में कहा कि कन्हैया कुमार को टिकट देने से दिल्ली की अन्य सीटों पर भी बड़ा नुकसान होगा। इस पर कन्हैया कुमार ने संदीप दीक्षित से कह दिया कि वो बीजेपी की भाषा बोल रहे हैं।

चैनल के अनुसार कन्हैया की तरफ से पलटवार के बाद संदीप दीक्षित और भड़के और कन्हैया कुमार को अपशब्द कर दिए। दरअसल, कन्हैया कुमार जब जेएनयू अध्यक्ष थे, तो आरोप है कि एक मीटिंग में उनकी मौजूदगी के दौरान भारत के लिए टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाया गया था। माना जा रहा है कि इसी वजह से कांग्रेस के भीतर ही तमाम नेता कन्हैया कुमार को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट दिए जाने पर नाराज हैं। बीजेपी ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है।

Previous articleइन तरीकों से मिनटों में निकालें PF अकाउंट से पैसा
Next articleयूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के नतीजे जानने हैं?, इस तरह पता कर सकते हैं अपना रिजल्ट