UPSSSC ट्यूबवेल ऑपरेटर पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द, 11 लोग गिरफ्तार

लखनऊः यूपी में ट्यूबवेल ऑपरेटर के लिए होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. यह परीक्षा रविवार को नलकूप चालक के 3210 पदों पर चयन के लिए होनी थी, लेकिन शनिवार रात को ही इसका पेपर लीक हो गया, जिसकी सूचना मिलने पर हड़कंप मच गई. जिसके बाद यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने इस परीक्षा को निरस्त करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- CM शिवराज का ‘बाहुबली अवतार’ वाला वीडियो देख कांग्रेस बोली- ‘वक्त बताएगा कौन बाहुबली कौन भल्लालदेव’

नलकूप पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में पांच अभ्यार्थी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में अबतक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के पास से कुछ मोबाइल फोन, दस्तावेज और तकरीबन 15 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. आयोग के अध्यक्ष ने कहा है, “परीक्षा के लिए अगली तारीख बाद में बताई जाएगी।”

अभ्यार्थियों ने किया हंगामा

पेपर लीक होने के बाद इसे निरस्त करने पर अभ्यार्थीयों ने खासी नाराजगी जाहिर की. शनिवार की रात कानपुर में इसी बाबत हंगामा हुआ. कई अभ्यार्थी सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पेपर देने आए थे उसी दौरान उन्हें पेपर लीक होने की सूचना मिली. जिसके बाद  उन्होंने नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए करीब दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष सी.बी.पालीवाल इस बारे कहा कि, “परीक्षा निरस्त कर दी गई है. फिलहाल मामले की पड़ताल कराई जा रही है. जांच टीमें पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर पेपर लीक हुआ कैसे. जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

ये भी पढ़ें- वरुण ने ‘सुई धागा’ के लिए 3 माह तक सीखी सिलाई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles