उत्तर प्रदेश : मुरादाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में आबकारी विभाग की टीम ने 600 लीटर अवैध शराब को बर्बाद किया है और 10 से अधिक अवैध भट्टियों को भी तोड़ा दिया है। गौरतलब है कि निरंतर अभियान चलाने के बाद भी अवैध शराब माफिया शराब बनाने का काम कर रहे हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में आबकारी विभाग की इस कार्यवाही के पश्चात से शराब माफियाओं में डर का माहौल है।
यूपी के मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आदर्श नगर में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी आयुक्त के आदेश पर डीएम मुरादाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुरादाबाद के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर बड़ी कार्यवाही की, छापेमारी में 10 से ज्यादा अवैध भट्टियों को तोड़ा गया और करीब 600 लीटर अवैध शराब को टीम द्वारा बर्बाद किया गया है।
मुरादाबाद जिले में आदर्श नगर कॉलोनी में लगभग 25000 लोगों की आबादी है,जिसमें आबकारी इंस्पेक्टर के मुताबिक 1500 से 1600 लोग अवैध शराब बनाने का कार्य कर रहे हैं, निरंतर आबकारी विभाग व पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, परन्तु उसके बाद भी अवैध शराब बनाने वाले एक स्थान से शराब बनाने का काम समाप्त करके कुछ ही दूरी पर दूसरे स्थान पर शराब बनाने का काम प्रारम्भ कर देते है। जिसको रोकने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं परन्तु प्रशासन पूरी तरीके से अवैध शराब बनाने वालों पर लगाम लगाने पर पूरी तरीके से फेल साबित हो रहा है,आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 600 किलो अवैध शराब को नष्ट करने का काम किया है, तकरीबन 10 से अधिक अवैध भट्टियों को तोड़ने का काम भी टीम द्वारा किया गया है।