G-777G0H0RBN
Wednesday, March 19, 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में धमाका , 6 जवान जख्मी !

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आज सुबह हुए धमाके  में CRPF  के 6  जवान जख्मी  हो गए हैं। रेलवे और CRPF  के अधिकारियो  से मिली जानकारी मुताबिक , एक स्पेशल ट्रेन CRPF  की 211 बटालियन के जवानों को लेकर जम्मू जा रही थी। सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में धमाके से हड़कंप मच गया । बताया गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स  के जवान डेटोनेटर और इग्नाइटर सेट एक बोगी से दूसरी बोगी में ले जा रहे थे, इसी दौरान अचानक धमाका हो गया।

धमाके  की इस घटना में 6  जवान जख्मी  हो गये। घायलों में चवन, विकास, लक्ष्मण, रमेश लाल, रवींद्र कर, सुशील और दिनेश कुमार शामिल हैं। इन सभी को उपचार  के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती  कराया गया है। घायलों में हवलदार विकास चौहान को सबसे ज्यादा चोटें आयी हैं। घटना की सूचना पाकर CRPF  और रेलवे के कई आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे । यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि डेटोनेटर में विस्फोट कैसे हुआ?

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक के , घटना के एक घंटे बाद स्पेशल ट्रेन को जम्मू रवाना कर दिया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन भी  सामान्य रूप से हो रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles