फेसबुक मैसेंजर मे आया नया फीचर ‘डार्क मोड’ , ऐसे करें एक्टिव

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक काफी समय से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. हाल ही मे फेसबुक ने अपने ‘मोमेंट’ वाले एप को बंद कर चुका है. वहीं अब फेसबुक एक नया फीचर फेसबुक मैसेंजर के लिए ले कर आया है। जी हां, फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड ऑप्शन ऐड किया गया है।

हालांकि, सोशल मडिया कंपनी फेसबुक काफी पहले से मैसेंजर के लिए डार्क मोड की टेस्टिंग कर रही है. अब इसे लगभग सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. हालांकि ये अभी खुद से आपके मैसेंजर पर नहीं आएगा. आपको इसके लिए एक आसान स्टेप फौलो करना है.

फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड एक इमोजी सेंड करके एनेबल कर सकते हैं. यह डार्क मोड एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए ही है. गौरतलब है कि पिछले साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान फेसबुक ने मैसेंजर में डार्क मोड देने का वादा किया था. तो ये वादा फेसबुक अब पुरा भी करने जा रहा है. आपको बताते है डार्क मोड कैसे ऑन करें।

डार्क मोड ऐसे करें ऐक्टिवेट

— अपने फोन में फेसबुक मैसेंजर ओपन करें.

— किसी भी चैट में moon/crescent इमोजी सेंड करें.

— इमोजी पर लगातार टैप करते रहें.

— आपको मैसेंजर के टॉप में डार्क मोड एनेबल करने का ऑप्शन मिलेगा. ‘You Found Dark Mode’ का नोटिफिकेशन मिलेगा.

— यहां से मैसेंजर खुद डार्क मोड में चला जाएगा.

— अब मैसेंजर में अपनी फोटो पर क्लिक करके मेन मेन्यू में आपको डार्क मोड एनेबल और डिसेबल करने का ऑप्शन मिलेगा.

आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर अपडेट के साथ डार्क मोड सभी को देगी और फिर इमोजी से ऐक्टिवेट करने की जरूरत भी नहीं होगी, लेकिन अभी के लिए आपको डार्क मोड पाने के लिए ये दिलचस्प स्टेप फॉलो करने होंगे.

मैसेंजर डार्क मोड के बाद अब लोगों को इंतजार है वॉट्सऐप डार्क मोड का. लंबे समय से रिपोर्ट्स आ रही है कि वॉट्सऐप में भी डार्क मोड की टेस्टिंग की जा रही है. लेकिन अब तक  ऐसा नहीं हुआ है. डार्क मोड को दरअसल नाइट मोड कह सकते हैं, क्योंकि इसे अंधेरे में यूज करने के लायक बनाया जाता है. ट्विटर में भी डार्क मोड है. हालांकि इसे यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से कभी भी यूज करते हैं. ऐसा नहीं है कि इसे आप सिर्फ रात में ही यूज कर सकेंगे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles