PAK में Airstrike पर सिद्धू ने उठाए सवाल, पूछा- 300 आतंकी मारे या पेड़ उखाड़े?

नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी किरकिरी हो सकती है. सिद्धू ने भारतीय एयरफोर्स द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने नसीहत भी दी है कि सेना का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए.

सिद्धू ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘300 आतंकी मारे गए. हां या नहीं? तो इसका क्या उद्देश्य था? आप आतंकियों को मार गिराने गए थे या पेड़ों को? क्या यह चुनावी हथकंडा है? विदेशी शत्रु से लड़ने के नाम पर हमारे लोगों से छल हुआ है. सेना का राजनीतिकरण बंद कीजिए.’ इसके आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, ‘ऊंची दुकान, फीका पकवान.’

बता दें, इससे पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिए गए बयान से विवादों में आ गए थे. हालांकि रविवार को ​ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक रैली में दावा किया है कि एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं. इसके बाद से ही कई बड़े नेता सवाल उठा रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी शनिवार को कहा था, ‘जिस तरह अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के सबूत जारी किए थे, उसी तरह हमें भी एयर स्ट्राइक के सबूत जारी करने चाहिए.’

Previous articleNote 7 Pro को टक्कर देने के लिए Asus ने Max Pro M2 की कीमत करी कम
Next articleफेसबुक मैसेंजर मे आया नया फीचर ‘डार्क मोड’ , ऐसे करें एक्टिव