Thursday, April 3, 2025

फेसबुक ने चुनाव से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट बंद किए

नई दिल्ली। फेसबुक ने चुनाव से जुड़े विवादास्पद अकाउंट और स्पैम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 687 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं। फेसबुक में साइबर सुरक्षा के प्रमुख नैथेनियल ग्लेइशर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये सभी पेज भारत में आपसी तालमेल से प्रमाणहीन व्यवहार करते पाए गए और ये सभी कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों के खाते हैं। साथ ही स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई इनकी सामग्री की वजह से नहीं हुई है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर साफ किया कि कांग्रेस का कोई भी आधिकारिक पेज हटाया नहीं गया है। हमारे सत्यापित स्वयंसेवकों की ओर से चलाए जा रहे सभी पेज व एकाउंट भी इससे अछूते हैं।

भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फेसबुक की कार्रवाई से कांग्रेस की असली तस्वीर सामने आ गई है। वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि फेसबुक से सही कार्रवाई की है। उन्होंने कांग्रेस के फर्जी पेज को हटाकर झूठ फैलाने वाली ताकतों का खात्मा किया है।

उधर, फेसबुक ने पाकिस्तान की सेना के प्रचार विंग से जुड़े 103 पेज और अकाउंट्स भी हटाया है। ये पेज भारत सरकार, पाक सेना आदि पर चर्चा कर रहे थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles