तेजप्रताप ने अपनाए बगावती तेवर, लालू-राबड़ी मोर्चा बना उतारे चार उम्मीदवार

तेजप्रताप यादव
तेजप्रताप यादव

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव सोमवार को बगावत पर उतर आए। उन्होंने चुनाव प्रचार में जाने के लिए लालू-राबड़ी मोर्चा गठित कर चार प्रत्याशी उतार दिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सारण सीट पर लड़ने का आग्रह किया।

तेजप्रताप ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगर राबड़ी देवी नहीं लड़ीं तो वह खुद वहां से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से राजद ने तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय को प्रत्याशी घोषित किया है। इस मौके पर उनके उम्मीदवार के रूप में बेतिया से लड़ने वाले राजन तिवारी, जहानाबाद के चंद्र प्रकाश, शिवहर के अंगेश कुमार और हाजीपुर के बालिन्द्र दास भी थे।

तेजप्रताप यादव ने सोमवार को बागी रुख अपनाते हुए कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने से पहले मैंने तेजस्वी यादव से बात की थी। लेकिन मेरी नहीं सुनी गई।

उन्होंने कहा कि इसके पहले पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद और राबड़ी देवी से भी बात हुई थी, लेकिन चुनाव शुरू हो गया और मुझसे इस मसले पर बात नहीं की गई। विवश हाकर मुझे समर्पित लोगों को निर्दलीय नामांकन करने को कहना पड़ा। साथ ही मोर्चा बनाने का फैसला भी लेना पड़ा।

फातमी और सीताराम भी बने बागी: मधुबनी से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एए फातमी ने चुनाव में लड़ने का फैसला किया है। उधर, सीतामढ़ी से टिकट कटने पर सीताराम यादव ने भी निर्दलीय लड़ेंगे।

Previous articleजानें कौन हैं तुषार वेलापल्ली, वायनाड सीट से राहुल गांधी को देंगे टक्कर 
Next articleफेसबुक ने चुनाव से जुड़े 687 फर्जी अकाउंट बंद किए